युवा संगम अंतर्गत 7वें जिला स्तरीय रोजगार व स्वरोजगार कार्यक्रम हुआ संपन्न, विभागों 955 हितग्राहियों को मौके पर 4 करोड़ 96 लाख का हितलाभ वितरण किया, निजी क्षेत्र की 11कंपनियों द्वारा 210 से अधिक युवाओं का किया चयन

गुना (आरएनआई) मध्यप्रदेश शासन निर्देशानुसार सूक्ष्म,लघु एवं मध्य उद्योग तथा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय से युवाओं के लिए स्वरोजगार, रोजगार और अप्रेंटिशिप के लिए अवसर प्रदान करने के लिए गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में जिला प्रशासन गुना द्वारा युवा संगम के अंतर्गत बुधवार को जिला स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यक्रम का सातवां आयोजन स्थानीय जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में आयोजित किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्म सोनी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, भाजपा वरिष्ठ नेता रमेश मालवीय ने रोजगार मेले में सम्मिलित होकर युवाओं को संबोधित कर हितग्राहियों का मार्गदर्शन कर उन्हे बधाई शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अखलेश जैन, एडिशनल सीईओ विशाल सिंह के सानिध्य में अतिथियों द्वारा युवा संगम कार्यक्रम में 955 हितग्राहियों को 4 करोड़ 96 लाख का मौके पर हितलाभ का वितरण किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ किया गया। मिडिया प्रभारी विकास जैन ने रोजगार मेले में आए युवाओं को संबोधित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर लक्ष्य तय कर काम करने की बात कही। विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को 210 ऑफर लेटर प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर जिला उधोग केंद्र के महाप्रबंधक प्रकाश इन्दौरे, जिला रोजगार अधिकारी बी एस मीना, जिला प्रबंधक आजीविका मिशन डी पी कम्ठान, अग्रणी जिला प्रंबधक प्रवीण गुजरे, उप संचालक उद्यानिकी के पी एस किरार, आईटी प्रशिक्षण अधिकारी मनोज कुशवाह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला रोजगार अधिकारी बी एस मीणा ने किया एवं आभार महाप्रबंधक प्रकाश इन्दौरे द्वारा किया गया। जिसमें जिले भर बड़ी संख्या में आए युवाओं को स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर दिए गए।
निजी क्षेत्र की 11कंपनियों द्वारा 210 से अधिक युवाओं का किया चयन।
निजी क्षेत्र में रोजगार देने के उद्देश्य से शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र की 11 कंपनियों द्वारा युवक युवतियों का प्रारंभिक 210 युवाओं को ऑफर लेटर वितरण किया गया। कार्यक्रम में आजीविका मिशन की बहन किरण अहिरवार, ममता अहिरवार एवं रेखा शाक्यवार में मंच को संबोधित कर अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा स्वरोजगार योजना की जानकारी प्रदान की गई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






