ऐशबाग स्टेशन पर कृषक एक्सप्रेस का इंजन शंटिंग के दौरान पटरी से उतरा, आवागमन ठप
लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन के यार्ड में कृषक एक्सप्रेस का इंजन शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गया। इससे ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया है।

लखनऊ (आरएनआई) ऐशबाग के स्टेशन यार्ड में बुधवार करीब साढ़े बारह बजे कृषक एक्सप्रेस का इंजन शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गया। इसके कारण छपरा -मथुरा ट्रेन प्रभावित हुई है। ट्रेन को गोमती नगर स्टेशन पर दोपहर दो बजे से रोका गया है।
इंजन उतरने से ओएचई तार भी टूट गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत का काम चल रहा है। अभी एक ही ट्रेन छपरा -मथुरा प्रभावित हुई है। गोमती नगर स्टेशन पर उसे रोका गया है।
गोरखपुर मे इंजीनियरिंग के काम के लिए ब्लॉक दिए जाने के कारण 28 मई के लिए कई ट्रेनों की टाइमिंग बदली गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि थावे से चलने वाली 75105 थावे नकहा जंगल डेमू ट्रेन थावे से 2 घंटा पहले चलेगी। नकहा जंगल से 28 मई को चलने वाली 75107 नकहा जंगल गोंडा डेमू गाड़ी नकहा जंगल से 1:30 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
गोमतीनगर से चलने वाली 15082 गोमती नगर -गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट रोककर चलाई जाएगी। तिरुवनंतपुरम उत्तर से चलने वाली 12512 तिरुवनंतपुरम उत्तर - गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 10 मिनट रोककर चलाई जाएगी। दरभंगा से 28 मई को चलने वाली 02569 दरभंगा नई दिल्ली विशेष गाड़ी दरभंगा से एक घंटा पहले चलेगी। 02563 बरौनी नई दिल्ली विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






